scorecardresearch
 

60 साल के अशरफ का 20 की अंबर पर आया दिल, फिर...

कपल की उम्र में 40 साल का अंतर है. शुरुआत में दोनों के रिश्‍ते को लेकर लड़की के घर वालों ने ऐतराज जताया. लेकिन बाद में सभी लोग मान गए. कपल की मुलाकात कॉस्‍मेटिक की दुकान में हुई थी. यहीं से उनके रिश्‍ते की कहानी आगे बढ़ी. कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
60 साल के अशरफ अली ने 20 साल की अंबर से शादी की (Credit: Syed Basit Ali /YouTube)
60 साल के अशरफ अली ने 20 साल की अंबर से शादी की (Credit: Syed Basit Ali /YouTube)

60 साल के अशरफ अली, 20 साल की अंबर को दिल दे बैठे. दोनों ने लव मैरिज कर ली. शुरुआत में अंबर के परिवार ने अशरफ की उम्र के कारण शादी पर ऐतराज जताया, लेकिन आखिरी में जीत मोहब्‍बत की हुई. अशरफ और अंबर की लव स्‍टोरी का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पाकिस्‍तान के रहने वाले इस शादीशुदा कपल की उम्र में 40 साल का अंतर है. 60 साल के अशरफ अली की कॉस्‍मेटिक की दुकान थी जो कोरोना काल में बंद हो गई. इसी दुकान पर अंबर लिपिस्‍टक, पाउडर, परफ्यूम, आईलाइनर खरीदने आती थीं. अशरफ के मुताबिक- दुकान पर जब ये (अंबर) आईं तो मैं इन्‍हें पसंद आ गया. इसके बाद सिलसिला आगे बढ़ गया. 

अंबर ने बताया कि अशरफ की दुकान पर इसलिए कॉस्‍मेटिक खरीदने जाती थीं, क्‍योंकि जो चीजें इनके यहां मिलती थी, उनकी क्‍वालिटी काफी शानदार थी. दुकान में मुलाकात के दौरान दोनों में आपसी समझ बननी शुरू हुई. 

ज्‍यादा उम्र में क्‍यों की शादी, अशरफ ने बताई वजह
अशरफ ने बताया कि सभी भाई-बहनों में वह सबसे बड़े थे. सभी की शादी उन्‍होंने ही करवाई. केवल उन्हीं की शादी रह गई थी. इसी दौरान अंबर दुकान पर आईं तो तो उन्‍हें काफी अच्‍छी लगी.

Advertisement

अंबर ने ही अशरफ अली को प्रपोज किया. अंबर के प्रपोज की बात सुनकर अशरफ अली को काफी अच्‍छा लगा, उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ी बात थी. 

अशरफ अली से जब उम्र के अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि जब मोहब्‍बत होती है तो यह सब चीजें मायने नहीं रखती हैं. लोगों को अजीब लग सकता है पर मोहब्‍बत किसी भी उम्र में हो सकती है. 

एजगैप पर अंबर बोलीं, 'मोहब्‍बत की उम्र नहीं होती'
'एजगैप' पर अंबर ने कहा मोहब्‍बत की कोई उम्र नहीं होती है. मुझे तो इनका व्‍यवहार काफी अच्‍छा लगा. उम्र का क्‍या है? उम्र का कुछ नहीं होता, लेकिन इनके जैसा इंसान मुझे कभी नहीं मिलता. 

क्‍या किसी ने रिश्‍ते पर ऐतराज जताया? इस पर अंबर ने कहा कि कई लोग इस रिश्‍ते के खिलाफ थे, लेकिन जब प्‍यार हो जाता है तो फिर दुनिया क्‍या कर सकती है. अशरफ अली ने बताया कि उनके परिवार में सभी लोग इस रिश्‍ते से काफी खुश थे. अंबर ने बतौर शौहर अशरफ अली की तारीफ की. अंबर ने कहा कि वह उनकी हर चीज का ध्‍यान रखते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement