scorecardresearch
 

नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने की होगी जांचः शिंदे

ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने से हुए बिजली संकट की जांच की जाएगी. तीन लोगों की कमिटी इस मामले की जांच करेगी.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने से हुए बिजली संकट की जांच की जाएगी. तीन लोगों की कमिटी इस मामले की जांच करेगी.

Advertisement

क्षमता से ज्यादा बिजली के इस्तेमाल के कारण ये संकट उत्पन्न हुआ. ऊर्जा मंत्री जी ने कहा कि नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने के बाद ईस्टर्न और वेस्टर्न ग्रिड से बिजली की सप्लाई ली गई. शिंदे ने कहा कि सुबह आठ बजे ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं थी साथ ही 2 से 3 घंटे में सातों राज्यों में पूरी तरह से बहाली हो जाएगी.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू में रविवार देर रात से बत्ती गुल हो गई थी. दिल्ली में अब मेट्रो सेवा भी बहाल कर दी गई है, जबकि एयरपोर्ट पर भी बिजली बहाल हो गई है.

नॉर्दर्न ग्रिड में भी 60 प्रतिशत बिजली रिस्टोर कर ली गई है. दिल्ली के भी कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो गई है. शिंदे ने कहा कुछ राज्यों ने बिजली का ज्यादा इस्तेमाल किया है, जिससे ये संकट पैदा हुआ.

Advertisement
Advertisement