scorecardresearch
 

61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स

एक शख्स अपनी 88वीं शादी को लेकर सुर्खियों में है. 61 साल की उम्र में ये शख्स अब तक 87 शादियां कर चुका है. उसने 14 साल की उम्र में ही शादी करना शुरू कर दिया था और उसकी पहली पत्नी उससे दो साल बड़ी थी. शख्स का कहना है कि किसी महिला के साथ कुछ भी अनैतिक करने के बजाय, उससे शादी करना बेहतर है.

Advertisement
X
61 की उम्र में अपनी पूर्व पत्नी से शादी करने जा रहा शख्स (सांकेतिक फोटो- Getty)
61 की उम्र में अपनी पूर्व पत्नी से शादी करने जा रहा शख्स (सांकेतिक फोटो- Getty)

61 साल का एक शख्स 88वीं बार शादी करने जा रहा है. इससे पहले वो 87 शादियां कर चुका है. शख्स की नई दुल्हन उसकी पूर्व पत्नी ही है, जिससे उसने 86वीं शादी की थी. ये शादी महज एक महीने ही चली थी.

Advertisement

बता दें कि कान (Kaan) के नाम से पहचाना जाने वाला ये शख्स इंडोनेशिया के Majalengka का रहने वाला है. इतनी शादी करने वाले Kaan पेशे से किसान हैं. Kaan ने हाल ही में ने खुलासा किया है कि उन्होंने 14 साल की उम्र में शादी करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली पत्नी उनसे दो साल बड़ी थी.

लेकिन तब Kaan के खराब रवैये के कारण पत्नी ने शादी के दो साल बाद ही उनसे तलाक ले लिया था. हालांकि, तलाक को लेकर Kaan ने और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. 

कुछ भी अनैतिक करने के बजाय, शादी करना बेहतर

रिपोर्ट के अनुसार, Kaan ने कहा- इसके बाद मैंने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए आध्यात्म का रुख किया. लेकिन मैं ऐसा काम नहीं करना चाहता जो महिलाओं के लिए अच्छा ना हो. मैं उनकी भावनाओं के साथ खेलना भी नहीं चाहता. कुछ भी अनैतिक करने के बजाय, मैं उनसे शादी करना बेहतर समझता हूं. 

Advertisement

अपनी पूर्व पत्नी से अलग होने के बाद फिर से उसी से शादी रचाने को लेकर Kaan कहते हैं- हालांकि, हमें अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन हमारे बीच प्यार अभी भी मजबूत है. होने वाले दूल्हे Kaan ने दावा किया कि उनकी पूर्व पत्नी अभी भी उनसे प्यार करती है. 

इतनी बार शादी करने वाले Kaan को लोग 'प्लेबॉय किंग' के नाम से भी जानते हैं. उनका कहना है कि अगर कोई महिला उनके पास दोबारा आना चाहती है तो वे उसे मना नहीं करते. 

China: कोरोना लॉकडाउन से Apple फैक्ट्री में हड़कंप, चीन में दीवार फांदकर भागने लगे कर्मचारी, Video Viral

Advertisement
Advertisement