चेन्नई में आयोजित Yoga World Festival के दौरान 648 लोगों ने हेडस्टैंड यानी कि शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसे 408 लोगों ने शीर्षासन कर बनाया था.
चीन बना रहा है टाइटेनिक जैसा भव्य जहाज, जानें कैसा होगा जहाज
30 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले Yoga World Festival का आयोजन युवा योग मनथिरम संस्थान द्वारा किया गया था. दरअसल, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग प्रेमियों को एक छत के नीचे लाना था. इस योग इवेंट में दुनियाभर के 50 से ज्यादा एक्रो योगा, कुंग फू, ताई ची और लाफ्टर योगा एक्सपर्ट भी शामिल हुए.
Meanwhile, today at #Yoga World Festival in Chennai, India a new record for 'Most people performing a headstand' - with 648 participants pic.twitter.com/WIVqCTFPMQ
— GuinnessWorldRecords (@GWR) December 5, 2016
बता दें कि इससे पहले 408 लोगों ने एक साथ 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे पर शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.