scorecardresearch
 

बेंगलुरु के युवक की 65 लाख सैलरी, लोग बोले- 10 साल के एक्सपीरियंस में ये बहुत कम

सोचिए, एक जॉब का पैकेज मिलता है-65 लाख बेस सैलरी, 9 लाख एनुअल बोनस, 19 लाख साइनिंग बोनस और 5 लाख रिलोकेशन बोनस. देखने में ये ऑफर बेहतरीन लगता है, खासकर भारत में जहां ज्यादातर लोगों की औसत सैलरी 6 से 7 लाख के ही आसपास होती है.

Advertisement
X
65 लाख सैलरी भी नहीं इम्प्रेसिव! Representative Image-AI
65 लाख सैलरी भी नहीं इम्प्रेसिव! Representative Image-AI

सोचिए, एक जॉब का पैकेज मिलता है-65 लाख बेस सैलरी, 9 लाख एनुअल बोनस, 19 लाख साइनिंग बोनस और 5 लाख रिलोकेशन बोनस. देखने में ये ऑफर बेहतरीन लगता है, खासकर भारत में जहां ज्यादातर लोगों की औसत सैलरी 6 से 7 लाख के ही आसपास होती है.

Advertisement

बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी यही लगा कि ये तो लॉटरी लग गई है. लेकिन जब इस पैकेज की डिटेल्स सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो उसे ये समझ में आया कि इस अनुभव के हिसाब से ये उतना भी खास नहीं है. लोगों के तानों से उसे महसूस हुआ कि उसके 10 साल के अनुभव के मुकाबले ये पैकेज कम है.

देखें पोस्ट


बेंगलुरु के जेपी मोर्गन में डेवलपर के रूप में काम करने वाले कार्तिक जोलपारा ने सोशल मीडिया पर एक अनाम प्रोफाइल से शेयर किए गए पैकेज का स्क्रीनशॉट देखा. फौरन इसे अपने अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-देखिए, दस साल का अनुभव आपको क्या दिला सकता है! वाकई एक क्रेजी ऑफर!  इस स्क्रीनशॉट में बताया गया कि बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गूगल से मिले इस बेहतरीन ऑफर को पूरे जोश के साथ स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने बताई ऑफर की सच्चाई!

एक्स पर इस पोस्ट को अब तक 1.2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1.8 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. कुछ लोग इस गूगल ऑफर से प्रभावित हुए, जबकि टेक वर्ल्ड के कई लोगों को यह पैकेज खास नहीं लगा. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-क्या मैं अकेला हूं जो इन नंबरों से रोमांचित नहीं हो रहा? क्या यह टेक में आम नहीं है?. दूसरे ने कहा-मैंने इसी कंपनी के बेहतर ऑफर देखे हैं, लेकिन मैं उनके लिए खुश हूं. एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा-टेक की दुनिया में 10 साल के अनुभव के बाद भी अगर ये पैकेज मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि टेक सेक्टर भी अब ढलान पर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement