जर्मनी में 65 साल की महिला एक साथ चार बच्चों की मां बनने वाली हैं. एनेग्रेट रॉनिक के 13 बच्चे और सात पोते-पोतियां हैं. रॉनिक के सबसे बड़े बेटे की उम्र 44 साल है.
अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में रॉनिक ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी लीला को भाई या बहन चाहिए था. इसलिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन तकनीक और डोनेटेड स्पर्म की मदद से गर्भधारण किया. हालांकि चार बच्चों की खबर सुनकर वो खुद भी चौंक गई थीं.
रॉनिक ने कहा, 'जब मुझे पता चला की मैं चार बच्चों की मां बनने वाली हूं, तो मुझे भी शॉक लगा. लेकिन मैं इनमें से किसी का भी अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी.'.
उम्र के इस पड़ाव में भी प्रेग्नेंट होने में रॉनिक को कोई तकलीफ नहीं है. उनका मानना है कि ये उनकी क्षमता है और वो फिट रह सकती हैं. 10 साल पहले 55 साल की उम्र में रॉनिक ने एक बच्ची को जन्म दिया था.