scorecardresearch
 

65 साल की महिला हुई प्रेग्नेंट, एक साथ देगी 4 बच्चों को जन्म

जर्मनी में 65 साल की महिला एक साथ चार बच्चों की मां बनने वाली हैं. एनेग्रेट रॉनिक के 13 बच्चे और सात पोते-पोतियां हैं. रॉनिक के सबसे बड़े बेटे की उम्र 44 साल है.

Advertisement
X
Annegret Raunigk with her children and grand children
Annegret Raunigk with her children and grand children

जर्मनी में 65 साल की महिला एक साथ चार बच्चों की मां बनने वाली हैं. एनेग्रेट रॉनिक के 13 बच्चे और सात पोते-पोतियां हैं. रॉनिक के सबसे बड़े बेटे की उम्र 44 साल है.

Advertisement

अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में रॉनिक ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी लीला को भाई या बहन चाहिए था. इसलिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन तकनीक और डोनेटेड स्पर्म की मदद से गर्भधारण किया. हालांकि चार बच्चों की खबर सुनकर वो खुद भी चौंक गई थीं.

रॉनिक ने कहा, 'जब मुझे पता चला की मैं चार बच्चों की मां बनने वाली हूं, तो मुझे भी शॉक लगा. लेकिन मैं इनमें से किसी का भी अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी.'.

उम्र के इस पड़ाव में भी प्रेग्नेंट होने में रॉनिक को कोई तकलीफ नहीं है. उनका मानना है कि ये उनकी क्षमता है और वो फिट रह सकती हैं. 10 साल पहले 55 साल की उम्र में रॉनिक ने एक बच्ची को जन्म दिया था.

Advertisement
Advertisement