scorecardresearch
 

कुर्सी के लिए अड़े BSY, समर्थन में 67 विधायक

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की ओर से बीजेपी को दी गई डेडलाइन मंगलवार शाम खत्म हो रही है. वो इससे पहले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए फैसला करने का दबाव बना रहे हैं. उनके समर्थक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे या नहीं. ये भी साढ़े नौ बजे की मीटिंग में तय होगा.

Advertisement
X
येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की ओर से बीजेपी को दी गई डेडलाइन मंगलवार शाम खत्म हो रही है. वो इससे पहले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए फैसला करने का दबाव बना रहे हैं. उनके समर्थक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे या नहीं.. ये भी साढ़े नौ बजे की मीटिंग में तय होगा.

Advertisement

बैंगलोर के इस रिजॉर्ट में 67 से ज्यादा विधायकों के साथ बैठे येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान को हलकान कर रखा है. मांग है- दोबारा मुख्यमंत्री के पद पर बहाल किया जाए और पार्टी हाईकमान को मंगलवार शाम तक की डेडलाइन दे रखी है.

येदियुरप्पा की दलील है कि जिस खनन घोटाले में उनकी कुर्सी छिनी, उसमें क्लीनचिट मिल चुकी है और दम ठोक रहे हैं अपनी ताकत का.

बीजेपी में बगावत ही नहीं. मुश्किल खड़ी कर रखी है कर्नाटक की सदानंद गौड़ा सरकार के लिए भी. येदियुरप्पा के समर्थन में रिजॉर्ट में जमे विधायक धमकी दे रहे हैं विधानसभा बजट सत्र के बहिष्कार की. पार्टी बैकफुट पर है और संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं गडकरी.

कर्नाटक विधानसभा के 224 सदस्यों में बीजेपी के पास स्पीकर समेत 120 विधायक हैं और येदियुरप्पा का दावा है कि उनके पास 100 विधायकों और मंत्रियों का समर्थन है.

Advertisement

रिजॉर्ट पॉलिटिक्स से इसी दावे की गंभीरता का एहसास करा रहे हैं येदियुरप्पा और बता रहे हैं कि अगर कुर्सी ना मिली तो कर्नाटक में क्या हाल होगा बीजेपी का.

Advertisement
Advertisement