हवाई जहाज उड़ाना अपने आप में किसी एडवेंचर से कम नहीं है. लेकिन जब कोई 7 साल का बच्चा इसे उड़ाए तो हैरान होना लाजिमी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, उसके साथ एक प्रोफेशनल पायलट भी मौजूद है, लेकिन बच्चे की काबिलियत देखकर हर कोई दंग रह गया.
इस वीडियो को YouTube पर 310 Pilot नाम के चैनल पर अपलोड किया है. इस चैनल पर अक्सर एविएशन से जुड़े दिलचस्प वीडियो शेयर किए जाते हैं. पिछले हफ्ते भी इसपर एक बच्चे का प्लेन उड़ाने का वीडियो अपलोड किया गया है. हालांकि, इससे ज्यादा चर्चा नवंबर 2021 में अपलोड किए एक वीडियो की हो रही है, जिसमें एक सात साल का बच्चा हवाई जहाज उड़ाते हुए नजर आ रहा है.
जब पायलट की सीट पर बैठ बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मिनी प्लेन में पायलट वाली सीटों पर दो लोग बैठे नजर आ रहे हैं. एक शख्स तो उम्र दराज है, लेकिन दूसरा बच्चा है. वीडियो के मुताबिक, इस बच्चे की उम्र 7 साल है. रनवे से प्लेन उड़ता है और थोड़ी देर में ही हवा से बातें करने लगता है.
आसमान में उड़ते हुए प्लेन को बच्चा किसी प्रोफेशनल पायलट की तरह ट्रीट करता है. उसे कंट्रोल रूम से बात करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में वह कभी हंसता हुआ नजर आता है तो कभी गुनगुनाते हुए. लैंडिंग के वक्त वो काफी खुश नजर आता है.
चैनल के मुताबिक, ऐसे वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए जाते हैं. ये उड़ान अमेरिका के Chicago Aurora Airport से भरी गई थी. YouTube पर इस वीडियो को 24 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.