scorecardresearch
 

सर्जरी कर बच्ची के मुंह से निकाले 202 दांत

किसी के मुंह में ज्यादा से ज्यादा कितने दांत हो सकते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 साल की एक बच्ची के मुंह में 232 दांत थे. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद उसके मुंह से 202 दांत निकाल दिए.

Advertisement
X

किसी के मुंह में ज्यादा से ज्यादा कितने दांत हो सकते हैं ? आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 साल की एक बच्ची के मुंह में 232 दांत थे. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद उसके मुंह से 202 दांत निकाल दिए.

Advertisement

गुड़गांव का एक शख्स अपनी बेटी को सूजे मसूड़ों और मुंह में दर्द की शिकायत के साथ एम्स लाया था. डॉ. अजय रॉयचौधरी ने बताया कि एक्सरे से पता चला कि बच्ची कंपाउंड ओडोनटोम से पीड़ित है. इस बीमारी में डेंटल टिशूज के ढेर सारे ट्यूमर बन जाते हैं और असामान्य तरीके से विकसित हो जाते हैं.

डॉक्टर के मुताबिक सारे दांत निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत अब ठीक है और वह तरल भोजन ले रही है. कुछ महीनों बाद वह खाना चबाने की स्थिति में भी होगी. दिलचस्प बात यह है कि यह सर्जरी उसके जन्मदिन पर की गई थी. बच्ची के परिवार के मुताबिक यह उसके लिए सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट है.

Advertisement
Advertisement