दक्षिणी मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप का जबर्दस्त झटका आया जिससे भूकंप के केन्द्र के पास लगभग 800 घरों को नुकसान पहुंचा. भूकंप के झटके ने कई बड़ी इमारतों को हिला दिया और प्रभावित क्षेत्र के लोग परेशान हो गये और हड़बड़ा गये.
भूकंप ने मेक्सिको के सीमावर्ती क्षेत्र दक्षिणी ओक्साका और गुइरेरो राज्यों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. भूकंप के इस झटके को 1985 में आए अब तक के सबसे भयंकर भूकंप के बाद जबर्दस्त भूकंप में से एक माना जा रहा है. 1985 के भूकंप में मेक्सिको सिटी में हजारों लोग मारे गये थे.
गुइरेरो में अधिकारियों ने पुष्टि की कि करीब 800 घरों को नुकसान पहुंचा जबकि 60 घर ढह गये.
भारतीय समयानुसार रात साढे 11 बजे आए भूकंप के कुछ घंटों बाद भी किसी के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है. राजधानी में भी 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
भूकंप के केन्द्र से 25 किमी दूर ओमेटेपेक में अस्पताल निदेशक कैंपोस बेनिटेज ने कहा, ‘यह बहुत तेज था, बहुत तगड़ा झटका.’ गुइरेरो गवर्नर एंजेल एगुइरे ने पीड़ित लोगों की मदद के आदेश दिये हैं.