scorecardresearch
 

यूगांडा में दो बम विस्फोटों में 74 की मौत

यूगांडा की राजधानी में टेलीविजन पर विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा लोगों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में एक अमेरिकी समेत 74 लोग मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

यूगांडा की राजधानी में टेलीविजन पर विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा लोगों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में एक अमेरिकी समेत 74 लोग मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हो गए. इस हमले के पीछे सोमालिया के अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों का हाथ बताया जा रहा है.

हालांकि कंपाला खेल बार और एक इथोपियाई रेस्टोरेंट में हुए नरसंहार की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यूगांडा ने कहा कि इनके पीछे अल कायदा से प्रेरित सोमालियाई इस्लामी संगठन शहबाब के विद्रोहियों का हाथ हो सकता है.

इन विस्फोटों में कम से कम एक अमेरिकी मारा गया जिस पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यह ‘‘कायराना’’ है.

हमले कंपाला में 19-27 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले अफ्रीकी यूनियन शिखर सम्मेलन से पहले हुए हैं लेकिन सरकार ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

Advertisement

यूगांडा सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवीनतम आधिकारिक संख्या 74 की पुष्टि की जाती है.’’ इससे पहले प्रवक्ता ने 64 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की थी.

यूगांडा सरकार के प्रवक्ता फ्रेड ओपोलोट ने कहा कि मृतकों की नागरिकता का पता लगाया जा रहा है और पुलिस इस बात का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या हमले आत्मघाती हमलावरों ने किये थे. उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आत्मघाती हमलावरों के होने के साक्ष्य मिले हैं, उसी वक्त यह भी समझा जाता है कि बम कुछ कुर्सियों के नीचे बंधे थे.’’ अमेरिकी दूतावास की एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि मृतकों में एक अमेरिकी है. मुलागो अस्पताल में कम से कम तीन घायल अमेरिकी नागरिकों को देखा गया, जहां दर्जनों लोगों का उपचार चल रहा है. इस बीच दुनिया के नेताओं ने आज इन विस्फोटों की निंदा की.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने फुटबॉल विश्वकप मैच के दौरान कल कम्पाला में रेस्तराओं में हुए हमलों पर कहा, ‘‘यह एक ऐसे आयोजन के दौरान किये गये कायरतापूर्ण हमले थे, जिसे अफ्रीकी एकता के उत्सव के तौर पर देखा जा रहा था.’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह की हिंसा और आतंकवाद की जघन्य करतूतों से मुकाबला करने में ब्रिटेन यूगांडा के साथ खड़ा है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसी तरह यूगांडा को अमेरिकी सहायता का प्रस्ताव दिया.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइक हैमर ने एक बयान में कहा, ‘‘इन निंदनीय और कायरतापूर्ण हमलों में लोगों के मारे जाने से राष्ट्रपति बहुत दुखी हैं और उन्होंने यूगांडा के लोगों को अपनी संवेदनाएं भेजी हैं.’

Advertisement
Advertisement