scorecardresearch
 

7वीं क्लास के बच्चे ने ChatGPT से कराया होमवर्क, इस एक लाइन से पकड़ी गई चोरी

एक बच्चे ने अपने स्कूल के होमवर्क को पूरा करने के लिए चैट जीपीटी की मदद ली. लेकिन उसकी एक भूल के चलते उसकी नकल पकड़ ली गई. क्या है मामला और वो कौन सी भूल थी जिसके चलते पकड़ा गया बच्चा? जानने के लिए पढ़ें यह खबर...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस को लेकर कहा जा रहा है कि इससे मानवता का भविष्य खतरे में आ जाएगा. इसके अलावा एआई जिस तेजी से काम कर रहा है उससे नौकरियां भी खतरे में पड़ सकती हैं. धीरे- धीरे इसका असर दिखने भी लगा है. लोग एआई कंटेंट राइटिंग से लेकर कई तरह की मदद लेने लगे हैं. लेकिन ताजा मामला एक 7वीं क्लास के बच्चे का है.

Advertisement

AI से कराया होमवर्क और पकड़ा गया

दरअसल, रोशन पटेल नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उसने बताया कि कैसे उसके 7वीं क्लास के भतीजे ने चैटबोट की मदद से अपने इंग्लिश का होमवर्क किया. लेकिन ये बच्चा कंटेंट से चैटजीपीटी के प्री सेव्ड प्रॉम्प्ट को डिलीट करना भूल गया और उसकी नकल पकड़ी गई. दरअसल, इसमें एक लाइन में लिखा था- 'एक एआई के रूप में.' बस यहीं समझ आ गया कि बच्चे ने होमवर्क एआई से पूछा है. बच्ची के इस एक भूल के चलते उसकी नकल पकड़ी न जाती तो शायद वह हर बार ऐसा ही करता. 

'नकल के लिए अक्ल चाहिए'

शख्स के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आए. किसी ने लिखा- हमें बच्चे को नहीं बल्कि तकनीक और उसतक बच्चे की आसान पहुंच को दोष देना चाहिए. ये एआई तो इंसानों की सोचन समझने की क्षमता को ही नष्ट कर देगा. किसी ने लिखा- एआई के यूज के लिए भी दिमाग लगाने की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा- नकल के लिए अक्ल चाहिए.

Advertisement

न्यूयॉर्क में चैटबॉट ब्लॉक

एआई के इसी तरह के नुकसान के चलते कुछ माह पहले न्यूयॉर्क में चैटबॉट को ब्लॉक किया गया है. न्यूयॉर्क सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने ChatGPT का एक्सेस ब्लॉक कर दिया है. दरअसल, बच्चे इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे. चूंकि, इस एआई पावर्ड चैटबॉट की मदद से यूजर्स बातचीत के लहजे में जवाब हासिल कर सकते हैं. इससे निबंध तक लिखवा सकते हैं. इस वजह से एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसे ब्लॉक करने का फैसला किया है.

कैसे काम करता है चैट जीपीटी?

न्यूयॉर्क पहला शहर है, जिसने चैटजीपीटी को ब्लॉक किया है. आने वाले दिनों में कुछ और जगहों पर इसे ब्लॉक किया जा सकता है. ये चैटबॉट पिछले दिनों काफी चर्चा में आया है. वैसे इसके काम करने के तरीके और गूगल के तरीके में काफी अंतर है. जहां गूगल एक सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है, वहीं ये एआई बेस्ड चैटबॉट है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको किसी टॉपिंक पर अलग-अलग सर्च रिजल्ट नहीं मिलते हैं. इसमें आपको गूगल की तरह सर्च करने पर लिंक्स नहीं दिखते हैं. बल्कि आप इससे कोई बात पूछेंगे, तो ये आपको बातचीत के अंदाज में ही जवाब देगा. यहीं कारण है कि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement