scorecardresearch
 

तेलंगाना क्षेत्र के 8 सांसद लोकसभा से निलंबित

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के आठ कांग्रेसी सांसदों को मंगलवार को चार दिनों के लिए लोकसभा से निलम्बित कर दिया गया. ये सदस्य अलग राज्य की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे.

Advertisement
X
संसद
संसद

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के आठ कांग्रेसी सांसदों को मंगलवार को चार दिनों के लिए लोकसभा से निलम्बित कर दिया गया. ये सदस्य अलग राज्य की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे. पीठासीन अधिकारी फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने इन सांसदों के निलम्बन की घोषणा की. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अनुपस्थिति में वह सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सांसदों के निलम्बन की सिफारिश की थी.

Advertisement

तीन सप्ताह के अंतराल के बाद जब मंगलवार को लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू हुई तो नजारा कमोबेश पहले जैसा ही था. तेलंगाना मुद्दे पर सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही पहली बार 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी और फिर उसके जारी रहने पर कार्यवाही दो बजे तक के लिए दोबारा स्थगित करनी पड़ी.

सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ अंतराल बाद ही सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था. सदन में पूर्व संसद सदस्यों एन.के.पी. साल्वे और दिनेश प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन सत्तारूढ़ व विपक्षी दलों के तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों ने पृथक राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी भी सदन में मौजूद थे. चिदम्बरम व पवन कुमार बंसल ने तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों से कार्यवाही में व्यवधान न पहुंचाने की अपील की लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

तेलंगाना सांसदों के इस हंगामे के साथ वामपंथी पार्टियों के सांसदों ने भी हंगामा किया. वे मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल का स्थगन चाहते थे. वे चाहते थे कि स्पीकर इस मामले में उनका नोटिस स्वीकार करे.

इस पर मीरा कुमार ने कहा, ‘मुझे आपका नोटिस मिला है. मैं शून्यकाल के दौरान आपको यह मुद्दा उठाने की इजाजत दूंगी. प्रश्नकाल को चलने दें.’

मीरा कुमार के बार-बार अपील किए जाने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा.

कुछ सदस्य तो अपनी सीटों से उठकर अध्यक्ष के आसन के नजदीक पहुंच गए. मीरा कुमार ने उनसे अपने स्थान पर लौटने की अपील की लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद सदन का कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

जब सदन कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो तेलंगाना सांसदों ने फिर हंगामा किया लेकिन मीरा कुमार ने कामकाज जारी रखा.

अध्यक्ष ने शून्यकाल शुरू करने के लिए कहा लेकिन हंगामा जारी रहने के परिणामस्वरूप उन्हें कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement