देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.46 PM: स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 7वीं बार विम्बलडन का खिताब जीता.
07.06 PM: अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें फिर से आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.
05.17 PM: टोक्यो में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात में एस एम कृष्णा ने हाफिज सईद की गतिविधियों का मामला उठाया.
01.20 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, सदानंद गौड़ा की शहादत हुई, कर्नाटक में लिंगायत के दबाव में हुआ फैसला.
11.54 AM: दिल्ली: रूसी महिला ने रेप का आरोप लगाया, पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा.
11.14 AM: जगदीश शेट्टर होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री: नितिन गडकरी.
10.45 AM: सदानंद गौड़ा का कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, राज्यसभा भेजे जाएंगे.
10.36 AM: सदानंद गौड़ा ने नितिन गडकरी को सौंपा इस्तीफा, जगदीश शेट्टर होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री.
10.20 AM: डॉक्टरों के मुताबिक, दारा सिंह के ब्लड प्रेशर में सुधार हुआ है.
10.08 AM: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर नितिन गडकरी से मिले सदानंद गौड़ा.
08.03 AM: अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं 83 साल के दारा सिंह.
08.01 AM: अभिनेता दारा सिंह की हालत नाजुक, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती.
07.58 AM: नितिन गडकरी से दिन में 10 बजे मिलेंगे सदानंद गौड़ा.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.56 AM: मुगलसराय से बक्सर जा रही 528 डाउन पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी.
07.55 AM: मुगलसराय में पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी, यातायात बाधित.