scorecardresearch
 

8 साल के भारतीय लड़के ने की सबसे ऊंचे पहाड़ की चढ़ाई...

Hyderabad Boy Climb Mountain समन्यू ने कहा आगे उनका इरादा जापान के माउंट फुजी पर चढ़ने का है. वे बड़े होने पर एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहते हैं.

Advertisement
X
फोटो- ANI
फोटो- ANI

Advertisement

हैदराबाद के 8 साल के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पहाड़ Mount Kosciuszko की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. इससे पहले समन्यू पोठुराजू ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर भी चढ़ाई की थी. एएनआई के मुताबिक, मां लवन्या और बहन सहित 5 लोगों की टीम के साथ समन्यू 12 दिसंबर को Mount Kosciuszko के टॉप पर पहुंचे.

समन्यू ने कहा कि अब तक वे 4 पहाड़ चढ़े हैं. उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आगे इरादा जापान के माउंट फुजी पर चढ़ने का है. समन्यू बड़े होने पर एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहते हैं.

पहाड़ से मैदान तक सर्दी का कहर, शिमला से भी ठंडी दिल्ली

हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए समन्यू के साथ पहाड़ पर चढ़ने वाली टीम ने तेलंगाना हैंडलूम के कपड़े पहने थे. मां लवन्या ने बताया कि हर बार उनकी टीम एक उद्देश्य को पूरा करने की योजना बनाती है.

Advertisement

इससे पहले समन्यू ने मां, कोच और अन्य लोगों की टीम के साथ तंजानिया के माउंट किलिमान्जरो के उहुरू चोटी की चढ़ाई की थी. 2 अप्रैल 2018 को उन्होंने समुद्र तल से 5895 मीटर की हाईट पर तिरंगा भी लहराया था. समन्यू ने बताया कि मां लवन्या और कोच थाम्मिनेनी भारथ से उन्हें सबसे अधिक प्रेरणा मिलती है.

माउंट किलिमान्जरो पर चढ़ने के दौरान समन्यू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले इस पहाड़ पर सबसे कम उम्र में चढ़ने का रिकॉर्ड अमेरिका के मोन्टन्ना केन्ने के नाम था, लेकिन उनसे 3 दिन कम उम्र में चढ़ाई करने का रिकॉर्ड समन्यू के नाम हो गया था.

Advertisement
Advertisement