एक 86 साल के बुजुर्ग ने अपने पहले प्यार से शादी की है. दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे और दशकों तक एक दूसरे से दूर रहे. इनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. लोग इन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. कपल के बीच का प्यार देख लोग भावुक हो गए. दूल्हा बने झोउ गुइलिन सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले हैं. दोनों पेकिंग यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ाई करते थे. इनकी शादी 14 अप्रैल को हुई थी. झोउ ने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया. वो अपने ही शहर के एक स्कूल में प्रिंसिपल बन गए.
वहीं उनकी 81 साल की दुल्हन यांग जिउगुई की बात करें, तो उन्होंने भी पेकिंग यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. स्टूडेंट रहते हुए वो और झोउ एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. एक दूसरे के प्रति गहरा लगाव होने के बावजूद दोनों दूर हो गए और दशकों तक एक दूसरे के बिना ही रहे. इन्होंने किसी और से शादी कर ली. इनके बच्चे भी हुए. मगर फिर अपने-अपने पार्टनर की मौत के बाद दोनों फिर मिले. इन्हें एक दूसरे के साथ रहना पसंद आने लगा. दोनों ने अपनी बाकी की बची हुई जिंदगी साथ गुजारने का फैसला लिया. इसे औपचारिक रूप देने के लिए शादी की.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्गों ने साधारण समारोह में शादी की. समारोह स्थल पर खूब सजावट की गई थी. दीवारों पर कविताएं लिखी हुई थीं. दुल्हन ने डांस किया, गाना गाया और ड्रम बजाया. कपल के एक दोस्त चेन ने कहा कि शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार आए. पारंपरिक चीनी रीति रिवाज के साथ शादी की गई. बुजुर्ग कपल की प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कहा, 'ये सच्चा प्यार है. इस उम्र में भी, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दुल्हन का स्वागत इस तरह किया जाए, न कि गुपचुप तरीके से. आजकल, बहुत से लोग जो शादी कर रहे हैं वे इस तरह के प्रयास करने को तैयार नहीं होते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह काफी खुशी की बात है. इस उम्र में जीवन की सबसे बड़ी इच्छा पूरी की. मैं अपनी दुआएं भेजता हूं.'