scorecardresearch
 

दरवाजा खोलते ही दिखा '9 फीट लंबा जानवर', शख्‍स की निकली चीख, फिर...

एक शख्‍स ने शोरशराबे के बाद जैसे ही घर का दरवाजा खोला, उसकी चीख निकल पड़ी. दरअसल, उम्‍मीद के विपरीत शख्‍स के घर के बाहर 9 फीट लंबा घड़‍ियाल था. उसने शख्‍स को काट लिया. इसके बाद इस शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में घड़ियाल को भी मार दिया गया.

Advertisement
X
शख्‍स के घर के बाहर आ गया घड़ियाल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
शख्‍स के घर के बाहर आ गया घड़ियाल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक शख्‍स ने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला, उसके सामने घड़ियाल आ गया. घड़ियाल को देखते ही शख्‍स की चीख निकल पड़ी. घड़ियाल ने इस शख्‍स को काट लिया. यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा राज्‍य में सामने आया. 

Advertisement

पीड़‍ित स्‍कॉट होलिंगस्‍वॉर्थ ने स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए आपबीती साझा की. इस शख्‍स ने कहा कि वह अपनी पत्‍नी के साथ 5 मार्च को टीवी देख रहे थे. इसी दौरान उन्‍होंने दरवाजे पर शोरशराबे की आवाज सुनी. इसके बाद वह दरवाजे के पास माजरा देखने पहुंचे. 

जैसे ही उन्‍होंने दरवाजा खोला, उनके पैर में अचानक से असहनीय दर्द हुआ. फिर स्‍कॉट पोर्च की लाइट ऑन करने के लिए अंदर मुड़े. तब तक घड़‍ियाल उनकी जांघ पर चढ़ चुका था. यह सब देख स्‍कॉट भयभीत हो गए. 

स्‍कॉट ने कहा- मैं पूरी तरह से हैरान था. मुझे लगा मेरे से ज्‍यादा मुझे घड़ियाल मुझे देखकर हैरान था. गनीमत यह रही कि स्‍कॉट को घड़‍ियाल के काटने से कोई घातक चोट नहीं लगी. स्‍कॉट को चोटिल होने के बार अस्‍पताल ले जाया गया. इस बारे में स्‍थानीय पुलिस ने कहा कि स्‍कॉट जल्‍द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. उनकी रिकवरी हो रही है. 

Advertisement

वहीं 'द गार्जियन' की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हादसे के बाद 'द फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्‍डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन' को सूचना दी गई. इसके बाद घड़‍ियाल को पकड़कर मार दिया गया. 

'न्‍यूजवीक' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा राज्‍य में बड़ी संख्‍या में घड़ियालों की मौजूदगी है. यहां एक अनुमान के मुताबिक, 13 लाख से अधिक घड़ियाल हैं. यही कारण हैं कि यहां आए दिन घड़‍ियाल सार्वजनिक जगह पर पकड़े जाते हैं. फ्लोरिडा में कई बार ऐसा हुआ है कि जब यह खतरनाक जानवर गोल्‍फकोर्स, स्विमिंग पूल, सड़क किनारे और घर के पिछले हिस्‍सों में देखा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement