scorecardresearch
 

7/11 सीरियल ब्लास्ट केस में फैसला, 13 में से 12 आरोपी दोषी करार, 189 की हुई थी मौत

मुंबई लोकल में 11 जुलाई 2006 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मकोका कोर्ट ने 9 साल बाद शुक्रवार को 12 आरोपियों को दोषी करार दिया. मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसी कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ 6 अगस्त 2007 को आरोप तय किए थे.

Advertisement
X

मुंबई लोकल में 11 जुलाई 2006 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मकोका कोर्ट ने 9 साल बाद शुक्रवार को 12 आरोपियों को दोषी करार दिया. मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसी कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ 6 अगस्त 2007 को आरोप तय किए थे.

Advertisement

मुंबई लोकल में तब माटुंगा से मीरा रोड के बीच एक के बाद एक हुए 7 धमाकों में 189 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 824 लोग घायल हो गए थे. अब 9 साल बाद पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिला है. कोर्ट ने इस मामले में कमाल अंसारी, फैजल शेख, एतिशाम सिद्दीकी, नवेद हुसैन, आसिफ खान और बशीर खान को दोषी करार दिया है.

कोर्ट ने इन सभी आरोपियों पर आतंकी हमले की साजिश रचने और राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे आरोप तय किए थे. फैसले के वक्त सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद थे. एटीएस ने इन सभी को 2006 में 20 जुलाई से 3 अक्टूबर के बीच गिरफ्तार किया था. चार्जशीट 30 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थी. इनमें 13 पाकिस्तानी थे और 17 भारतीय. इन 17 भारतीयों में से 4 अब भी फरार हैं.

Advertisement

14 को आएगा फैसला
कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देने के बाद फैसले की तारीख 14 सितंबर तय की है. सोमवार को कोर्ट में सजा का ऐलान होगा.


Advertisement
Advertisement