क्या आपने 1000 किलो का एक कद्दू देखा है. आप सोच रहे होंगे कि भला 1000 किलो का एक कद्दू कैसे हो सकता है. लेकिन ये पूरी तरह सच है और इस कद्दू की वजन की वजह से इसे उठाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी.
दरअसल 57वां बार्न्सविले वार्षिक कद्दू महोत्सव की शुरुआत ओहियो में इस सबसे वजनदार कद्दू के साथ हुई. डिलनवाले के रहने वाले जेफ थील ने राजा कद्दू के साथ 2,195 पाउंड के तराजू को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड (राज्य स्तरीय) बना दिया.
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय एक दोस्त को दिया और कहा कि उनकी मदद की वजह से वो इस प्रतियोगिता को जीतने में कामयाब रहे हैं.
जेफ थील ने कहा, "मुझे एक ऐसे लड़के से बीज मिला जो कैंसर से मर गया, मैंने उनकी पत्नी को ईमेल किया जब (कद्दू) 50 दिन का था और मैंने उसे बताया कि चीजें कैसी चल रही हैं. मैंने उससे कहा कि मैं यह सोच कर परेशान हूं कि वहां (मृतक की पत्नी के घर) चीजें कैसे आगे बढ़ रही होगी.
उद्घाटन समारोह और रिबन काटने के साथ शाम 5 बजे त्योहार शुरू हुआ जो एक दिन बाद पूरी तरह शबाब पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: