scorecardresearch
 

एक टीका दिलाएगा धूम्रपान की आदत से निजात

क्या आप धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं? अगर ऐसा है, तो चिंता न करें.

Advertisement
X
धू्म्रपान
धू्म्रपान

क्या आप धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं? अगर ऐसा है, तो चिंता न करें.

Advertisement

इस समस्या के समाधान के लिये वैज्ञानिकों ने एक नया ‘जेनेटिक टीका’ विकसित किया है, जो आपकी निकोटिन लेने की आदत को त्यागने में मददगार होगा.

शोधकर्ताओं के अनुसार, इस डीएनए इंजेक्शन के एक बार के प्रयोग से शरीर में निकोटिन की प्रतिरोधी एंटीबॉडीज बन जाती हैं. इसके माध्यम से बच्चों में धूम्रपान करने की आदत पर हमेशा के लिये रोक लगाना भी संभव है.

डेली मेल की खबर के मुताबिक, इस टीके का प्रयोग अभी तक चूहों पर किया गया है और आशा है कि इंसानों पर दो साल के अन्दर इसका प्रयोग शुरू हो जायेगा. न्यूयार्क के एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रोनाल्ड क्रिस्टल के अनुसार यदि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को सिगरेट से तृप्ति न मिले, तो यह आदत आसानी से छूट जायेगी.

केंट यूनिवर्सिटी के डैरेन ग्रिफिन ने कहा कि अध्ययन बहुत निर्णायक सिद्ध हो सकता है, लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि चूहों पर किये गये सारे प्रयोग हमेशा मनुष्यों पर काम नहीं करते.

Advertisement
Advertisement