scorecardresearch
 

सचिन के ऑटोग्राफ वाला बल्ला मेरे लिये अनमोल: कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि जुलाई 2010 के भारत दौरे की बेशकीमती यादों में से सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाला बल्ला शामिल है जो इस चैम्पियन क्रिकेटर ने उनकी बेटी नैनसी को दिया था.

Advertisement
X
डेविड कैमरन
डेविड कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि जुलाई 2010 के भारत दौरे की बेशकीमती यादों में से सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाला बल्ला शामिल है जो इस चैम्पियन क्रिकेटर ने उनकी बेटी नैनसी को दिया था.

Advertisement

मंगलवार को कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले भारत दौरे पर तेंदुलकर ने उनकी बेटी को अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला दिया जो उनके लिये अनमोल है.

उन्होंने कहा, ‘भारत के उस दौरे की सबसे अनमोल धरोहरों में से सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाला बल्ला है जो उन्होंने मेरी बेटी नैनसी को दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘एक बार मेरी पत्नी को मैंने उस बल्ले से फ्रेंच क्रिकेट खेलते देखा तो मैंने कहा कि नहीं, उसे रख दो. वह मेरी सबसे कीमती धरोहर है.’

Advertisement
Advertisement