ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि जुलाई 2010 के भारत दौरे की बेशकीमती यादों में से सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाला बल्ला शामिल है जो इस चैम्पियन क्रिकेटर ने उनकी बेटी नैनसी को दिया था.
मंगलवार को कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले भारत दौरे पर तेंदुलकर ने उनकी बेटी को अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला दिया जो उनके लिये अनमोल है.
उन्होंने कहा, ‘भारत के उस दौरे की सबसे अनमोल धरोहरों में से सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाला बल्ला है जो उन्होंने मेरी बेटी नैनसी को दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘एक बार मेरी पत्नी को मैंने उस बल्ले से फ्रेंच क्रिकेट खेलते देखा तो मैंने कहा कि नहीं, उसे रख दो. वह मेरी सबसे कीमती धरोहर है.’