scorecardresearch
 

गाजियाबाद में चलेगा आरुषि केस: सुप्रीम कोर्ट

अपनी बेटी आरूषि की हत्या के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे दंत चिकित्सक राजेश और नूपुर तलवार दंपति को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को गाजियाबाद अदालत से दिल्ली स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X
आरूषि
आरूषि

Advertisement

अपनी बेटी आरूषि की हत्या के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे दंत चिकित्सक राजेश और नूपुर तलवार दंपति को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को गाजियाबाद अदालत से दिल्ली स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया.

न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति जे एस खेहर ने दंपति की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि गाजियाबाद अदालत में ‘पर्याप्त’ सुरक्षा है और तलवार दंपति को असुविधा ,सुनवाई को दिल्ली स्थानांतरित करने का आधार नहीं हो सकती.

हत्याकांड की सुनवाई से जुड़े प्रचार को देखते हुए पीठ ने साफ कर दिया कि केवल पक्षों और उनके वकीलों को अदालती कार्यवाही में शरीक होने की इजाजत दी जाएगी. सुनवाई को दिल्ली स्थानांतरित करने की गुहार लगाते हुए दंपति ने दलील दी थी कि सुनवाई के लिए गाजियाबाद अदालत जाना उनके लिए मानसिक आघात जैसा रहा है और उन्हें वहां सुरक्षा खतरा भी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सुनवाई का राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित किया जाना बेहतर होगा क्योंकि इससे न केवल उन्हें बल्कि गवाहों और अभियोजन एजेंसी सीबीआई को भी सुविधा होगी.

Advertisement
Advertisement