scorecardresearch
 

कलाम जीतेंगे और बनेंगे राष्‍ट्रपति: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद दोहराया है कि डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम ही राष्‍ट्रपति पद के लिए उनके उम्‍मीदवार होंगे. उन्‍होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि कलाम जीतेंगे और राष्‍ट्रपति बनेंगे.

Advertisement
X
डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम
डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम

ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद दोहराया है कि डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम ही राष्‍ट्रपति पद के लिए उनके उम्‍मीदवार होंगे. उन्‍होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि कलाम जीतेंगे और राष्‍ट्रपति बनेंगे.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को खुद यह बात मीडिया से कही कि डॉ. कलाम तृणमूल कांग्रेस की पहली पसंद हैं और उसके वे इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार होंगे.

इससे पहले, मुलायम सिंह यादव से चर्चा करने से पहले ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'कलाम सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. वे हमारी पहली पसंद हैं. हम चाहते हैं उनके नाम पर सहमति बने.'

ममता ने कहा, 'सब कलाम के समर्थन में हों, तो अच्छा रहेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होते, तो भी हम खुश होते या फिर सोमनाथ चटर्जी होते, तो भी हमें खुशी होती.'

ममता ने कहा, 'हमने इससे पहले भी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी और पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी के नाम सुझाए थे, लेकिन जब हमने देखा कि इस बारे में कुछ नहीं हो रहा है, तो फिर हमने ये तीन नाम बताए.'

Advertisement

संप्रग छोड़ने के सवाल पर ममता ने स्पष्ट किया, 'हम संप्रग नहीं छोड़ना चाहते. वे चाहें, तो हमें अलग कर दें. हम नहीं चाहते कि सरकार गिरे, लेकिन वे यदि ऐसा चाहें, तो फिर कोई बात नहीं. गेंद अब कांग्रेस के पाले में है.'

Advertisement
Advertisement