राष्ट्रपति की उम्मीदवारी तय करने के मामले में हर पल नए मोड़ से सियासी गरमाहट लगातार बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस की नसीहतों को साफ दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि वे धमकियों का जवाब देना बेहतर जानती हैं.
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जो धमकी देगा, उसे हम देख लेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए यूपीए की बैठक में शामिल नहीं होंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उनके नंबर वन उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि कलाम अच्छे व्यक्ति हैं और जनता उन्हें पसंद करती है. उन्होंने कहा कि कलाम किसी पार्टी विशेष के उम्मीदवार नहीं हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव और खुद उन्होंने किसी उम्मीदवार का नाम लिया, तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने सिर्फ नाम सुझाए हैं, नाम पर सहमत होने का किसी पर कोई दबाव नहीं है. यूपीए की एकजुटता के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि वे यूपीए को तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी और मुलायम सिंह यादव ने सोनिया गांधी की पसंद को ठुकराते हुए राष्ट्रपति पद के लिए मनमोहन सिंह, सोमनाथ चटर्जी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम सामने रखा था. इसपर कांग्रेस ने ममता और मुलायम पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया था.