पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नाम प्रस्तावित करके राजनीतिक रूप से अलग थलग पड़ीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘उद्देश्य के लिए दृढ़ रहने वाली साहसिक नेता’ बताया.
कलाम ने ममता को लिखे पत्र में कहा कि थोड़े समय के वार्तालाप के दौरान मैंने आपमें शालीन राजनीति का महान नेतृत्व गुण, सिद्धांत के लिए आपकी दृढता, राष्ट्र के हित के लिए ईमानदारी देखी, राजनीतिक नफा नुकसान देखे बगैर आपकी ओर से साहस और दृढता दिखाना ही शालीन राजनीति है.
कलाम ने कहा कि यह आखिरकार देश की जरूरत है. यह सबको पता है कि इतिहास केवल साहसिक नेताओं द्वारा लिखा जाता है.
पूर्व राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी का 2012 राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने और उनके निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.
कलाम ने कहा, ‘मैंने आपको जो निराश किया, मुझे उसका बहुत अफसोस है.’ कलाम को धन्यवाद देते हुए ममता ने कहा कि वह उनके पत्र में व्यक्त भावनाओं से ‘बहुत द्रवित, आभारी और अभिभूत’ हैं.
ममता ने अपने पत्र में लिखा, ‘हम भारतीयों को देश और दुनिया में आपकी निजी उपलब्धियों के लिए आप पर गर्व है. मुझे लगता है कि आप हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं.’ उन्होंने कहा कि वह आम आदमी के हितों के लिए अपना साहस हमेशा बनाए रखेंगी जो उनके संघर्ष से पैदा हुआ है.