scorecardresearch
 

आमिर, सलमान और शाहरुख से आगे निकले ए आर रहमान

अपनी सुरीली धुनों के बल पर विश्वभर में सफलता के झंडे गाड़ने वाले ऑस्कर पुरस्कार विजेता और ‘मद्रास के मोजार्ट’ ए आर रहमान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मी सितारे बन गये हैं.

Advertisement
X
ए आर रहमान
ए आर रहमान

अपनी सुरीली धुनों के बल पर विश्वभर में सफलता के झंडे गाड़ने वाले ऑस्कर पुरस्कार विजेता और ‘मद्रास के मोजार्ट’ ए आर रहमान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मी सितारे बन गये हैं.

Advertisement

दुनिया भर के करीब 90 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर ए आर रहमान के आधिकारिक पेज को अब तक 88 लाख से अधिक लोगों ने ‘लाइक’ किया है और करीब 52 हजार लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

‘धुनों के इस जादूगर’ ने फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन जैसी नामचीन हस्तियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

रहमान फेसबुक के जरिये दुनियाभर में फैले अपने चाहने वालों से लगातार जुड़े रहते हैं और उन्हें अपनी गतिविधियों से रूबरू कराते रहते हैं. उन्होंने अपने ताजा पोस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक फोटो साझा की है.

प्रशंसकों के मामले में ‘रिकॉर्डों के शहंशाह’ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. हाल ही में फेसबुक पर तेंदुलकर के प्रशंसकों की संख्या 60 लाख को पार कर गई. इस अवसर पर तेंदुलकर ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद दिया. इस समय ‘लिटिल मास्टर’ के फेसबुक पर 6,321,782 प्रशंसक हैं.

Advertisement

इस क्रम में बालीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान तीसरे नंबर पर हैं. प्रशंसकों के मामले में ‘खानों में खान’ आमिर खान के 4,798,767 फॉलोवर हैं. अपने पहले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ को लेकर चर्चा में चल रहे आमिर खान फेसबुक पेज पर भी लोगों को समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने का आह्वान करते नजर आते हैं.

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान 4,384,684 प्रशंसकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. ‘चुलबुल पांडे’ अपने फेसबुक पेज पर अपनी ताजा तस्वीरें, वीडियो साझा कर प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘एक था टाइगर’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.

प्रशंसकों के लिहाज से कभी नंबर वन पर रहने वाले शाहरुख खान अब पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं. ‘किंग खान’ शाहरूख के फेसबुक पेज को अब तक 2,745,613 लोगों ने ‘लाइक’ किया है.

Advertisement
Advertisement