scorecardresearch
 

23 अप्रैल 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.02 PM: निर्मल बाबा के खिलाफ राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे 350 तीर्थ पुरोहित. इन सभी पुरोहितों ने तीर्थ स्‍थलों पर निर्मल बाबा को नहीं आने देने का निर्णय किया है.
07.30 PM: IPL: राजस्‍थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
07.01 PM: अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.
06.21 PM: नॉर्वे में परवरिश के बहुचर्चित मामले में भारतीय बच्‍चों की कस्‍टडी उसके चाचा को मिली है. नॉर्वे कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
06.00 PM: अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद की स्‍थायी समिति के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है.
05.20 PM: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा है कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने करने वह अदालत का दरवाजा खटखटायेगी.
03.25 PM: पीटीआई की खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में नक्‍सल विरोधी अभियान स्‍थगित कर दिए गए हैं.
02.40 PM: कोर्ट ने सेनाध्यक्ष के पद पर विक्रम सिंह की नियुक्ति के खिलाफ मामला खारिज किया.
02.05 PM: मेनन की रिहाई तक छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान पर रोक.
12.50 PM: कोर्ट ने केंद्र सरकार से विक्रम सिंह की नियुक्ति को लेकर रिकॉर्ड मांगे है. विक्रम सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर 23 अप्रैल को कोर्ट में 2 बजे सुनवाई है.
12.40 PM: कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘मिल्क पाउडर से भरे हैं दूध बेचने वालों के गोदाम. इस बारे में सोचने की जरूरत है, निर्यात पर बात करने की जरूरत. अगले सप्ताह GOM में उठाऊंगा मसला. स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का नतीजा आया है, लेकिन इस बार बहुत ज्यादा उत्पादन है इसलिए कुछ ना कुछ रास्ता निकालना चाहिए.’
11.25 AM: अरुण टिक्कू मर्डर केस में शेयर ब्रोकर गौतम वोरा गिरफ्तार. हत्यारे विजय पलांडे को पनाह देने का आरोप.
10.15 AM: गाजियाबादः इंदिरापुरम में डकैती मामले में एक गिरफ्तार.
10.00 AM: नक्सलियों की नई मांगः कोंटा हमले के आरोपियों के नाम वापस हों.
08.44 AM: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर डकैती. 10 बदमाशों ने बंधक बनाकर 20 लाख लूटे.
08.00 AM: मेरी टीम में फूट नहीं हैः अन्ना हजारे
देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्‍वीरें जारी की

07.24 AM: टीम अन्ना के तल्ख बयानों पर योगगुरू की सधी हुई प्रतिक्रिया. करोड़ों लोग चाहते हैं अन्ना और उनका साथ.
बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी
07.20 AM: कासमी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को बताया मुस्लिम विरोधी, अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद.
07.15 AM: योग गुरु रामदेव को लेकर बंटी टीम अन्ना, 3 जून के बाद रामदेव के साथ टीम अन्ना का कोई आंदोलन नहीं, रामदेव की संपत्ति को लेकर उठाए सवाल लेकिन  अन्ना ने कहा, रामदेव के साथ कोई दूरी नहीं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.05 AM: बैठक की बातों के लीक होने से आहत हैं अन्ना, कहा आपस में हुई बातचीत का बाहर जाना ठीक नहीं, तय कार्यक्रम से पहले रालेगण के लिए रवाना हुए अन्ना.

Advertisement
Advertisement