scorecardresearch
 

भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर सुमित अवस्थी से चैट

2 जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्‍थ घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, कनार्टक में जमीन घोटाला... न जाने और कितने घोटाले ऐसे हैं जिनका खुलासा अभी होना है. घोटालों और भ्रष्‍टाचार की इस आंधी ने देश की राजनीति में उथल पुथल मचाकर रख दी है. इन्‍हीं मुद्दों पर आजतक के डिप्‍टी एडीटर एवं एंकर सुमित अव‍स्‍थी ने लोगों के कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
X

2 जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्‍थ घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, कनार्टक में जमीन घोटाला... न जाने और कितने घोटाले ऐसे हैं जिनका खुलासा अभी होना है. घोटालों और भ्रष्‍टाचार की इस आंधी ने देश की राजनीति में उथल पुथल मचाकर रख दी है.

Advertisement

इन्‍हीं मुद्दों पर आजतक के डिप्‍टी एडीटर एवं एंकर सुमित अव‍स्‍थी ने लोगों के कई सवालों के जवाब दिए. कई लोगों ने सुमित से जानना चाहा कि क्‍या 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री का भी हाथ है तो कुछ लोगों ने जानना चाहा कि राहुल गांधी पीएम का बचाव क्‍यों कर रहे हैं. कुछ लोगों ने येदियुरप्पा मामले पर कहा कि विपक्ष कौन सा दूध का धुला है. ऐसे ही कई अन्‍य सवालों के जवाब सुमित ने दिए.

Advertisement
Advertisement