न्यूज़ टेलीविजन अवार्ड्स 2012 में आजतक की झोली में इस बार तीन अवार्ड आये. इसके अलावा तेज और दिल्ली आजतक को भी एक-एक अवार्ड मिला. यह समारोह दिल्ली के ललित होटल में बुधवार 28 मार्च को आयोजित किया गया.
आजतक के कार्यक्रम 'डॉक्टरों की डी कंपनी' को बेस्ट करेंट अफेयर प्रोग्राम का पुरस्कार मिला. आजतक के प्रोमो 'बदल गया इंडिया' को बेस्ट प्रोमो का अवार्ड मिला. लोकपाल की सबसे बेहतरीन कवरेज का अवार्ड भी आजतक को मिला.
न्यूज़ टेलीविजन अवार्ड्स समारोह का आयोजन हर साल होता है और यह इंडियन टेलीविजन डॉटकॉम द्वारा आयोजित किया जाता है. यह अवार्ड अंग्रेजी, हिंदी, मराठी व तेलुगू न्यूज चैनलों को दिए जाते हैं.
इस बार 24 श्रेणियों के तहत 135 पुरस्कार दिए गए. पांचवें ‘एनटी अवार्ड्स’ समारोह में न्यूज इंडस्ट्री के जाने-माने लोग मौजूद थे.
इनके अलावा समाज के अन्य क्षेत्रों के दिग्गज जैसे बिरजू महाराज, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर विमल जालान, जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी, किरण बेदी, शोभना नारायण, जया जेटली, फैशन डिजाइनर रश्मी विरमानी, रीतू बेरी, डा. राजशेखर व्यास, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, सबरीना लाल, राज्यसभा सांसद एचके दुआ, अमान अली खान मौजूद थे.