scorecardresearch
 

'आकाश-2' के प्रकार पर जून अंत तक निर्णय: सिब्बल

केंद्रीय दूरसंचार व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि विश्व के सबसे सस्ते टैबलेट पीसी 'आकाश-2' के संशोधित संस्करण का प्रकार इस महीने के अंत तक तय कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

केंद्रीय दूरसंचार व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि विश्व के सबसे सस्ते टैबलेट पीसी 'आकाश-2' के संशोधित संस्करण का प्रकार इस महीने के अंत तक तय कर लिया जाएगा.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान सिब्बल ने कहा, ‘इस महीने के दौरान, हम आकाश परियोजना के लिए प्रकार और प्रौद्योगिकी को अंतिम रूप दे देंगे और इसके विनिर्माण को लेकर आगे बढ़ेंगे.’ यह टैबलेट एक मंच होगा, जिस पर सार्वजनिक सेवाएं दी जाएंगी.

सिब्बल ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं कि अगले पांच से सात साल में हम हर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी को यह टैबलेट उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगे. यह उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा जो इसे खरीदना चाहेंगे.’

सूचना को सबसे शक्तिशाली हथियार बताते हुए सिब्बल ने कहा कि आईटी, दूरसंचार और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्रों में बड़ा निवेश किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘हमें इन क्षेत्रों में निवेश करने की जरूरत है क्योंकि ये हमारी आर्थिक विकास के रीढ़ के तौर पर उभर रहे हैं. अगले ढाई साल में, हमने देशभर के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर के जरिए आपस में जोड़ने का लक्ष्य रखा है.’

Advertisement
Advertisement