scorecardresearch
 

बेटे के माता-पिता बने आमिर खान व किरण राव

मुंबई के एक प्राइवेट अस्‍पताल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्‍नी किरण राव को बेटा हुआ है. बेटे का जन्‍म एक दिसंबर को आईवीएफ तकनीक के जरिये ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ है.

Advertisement
X
आमिर खान, किरण राव
आमिर खान, किरण राव

मुंबई के एक प्राइवेट अस्‍पताल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्‍नी किरण राव को बेटा हुआ है. बेटे का जन्‍म एक दिसंबर को आईवीएफ तकनीक के जरिये ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ है.

Advertisement

आमिर का इस विषय में कहना था, ‘बेटे के जन्‍म से हम बेहद खुश हैं. यह मुझे काफी प्रिय है क्‍योंकि काफी मुश्‍किलों के बाद इसे हमने पाया है. स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कठिनाईयों के कारण डॉक्‍टरों ने हमें आईवीएफ-सरोगेसी की सलाह दी थी. हम अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हैं.’

आमिर खान ने किरण रॉव से दिसंबर 2005 में शादी की थी. किरण आमिर की दूसरी बीवी हैं. इनकी शादी फिल्‍म 'लगान' की सफलता के बाद पंचगनी में हुई थी. आमिर की पहली पत्‍नी रीना दत्‍त हैं जिनसे आमिर का तलाक हो चुका है. रीना दत्त से आमिर को बेटा जुनैद और बेटी इरा हैं. आमिर खान की 1986 में रीना दत्‍ता से शादी हुई थी. दिसम्‍बर 2002 में रीना और आमिर का तलाक हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement