scorecardresearch
 

कुपोषण के खिलाफ जागरुकता लाएंगे आमिर खान

छोटे पर्दे पर अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ से सामाजिक मुद्दों को उठा रहे अभिनेता आमिर खान को जल्दी सरकार के एक प्रचार अभियान के तहत कुपोषण की समस्या को लेकर जागरुकता लाते देखा जा सकेगा.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

छोटे पर्दे पर अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ से सामाजिक मुद्दों को उठा रहे अभिनेता आमिर खान को जल्दी सरकार के एक प्रचार अभियान के तहत कुपोषण की समस्या को लेकर जागरुकता लाते देखा जा सकेगा.

Advertisement

महिला और बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने फिल्म अभिनेता आमिर खान की मदद से कुपोषण के खिलाफ व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार अभियान चलाने की योजना बनाई है. इस प्रचार अभियान में आमिर खान बिना शुल्क लिये काम कर रहे हैं. इसमें ऑडियो, वीडियो तथा प्रिंट मीडिया के विज्ञापनों के अलावा एसएमएस होंगे.

अधिकारियों ने कहा कि विज्ञापन अभी बनाये जा रहे हैं और तीन स्तर में इन्हें जारी किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘देश में ऐसे लोग हैं जिन्हें कुपोषण के बारे में जानकारी तक नहीं है. इसलिए पहले चरण में आमिर इस बारे में जानकारी देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘प्रचार आगे बढ़ने के साथ दूसरे और तीसरे स्तर में यह विशेष संदेश दिया जाएगा कि इसे रोकने के लिए जनता क्या कर सकती है और कुपोषण की समस्या को कैसे दूर कर सकती है.’ मंत्रालय के कुपोषण दूर करने के कार्यक्रम के साथ आमिर कुछ साल पहले जुड़े थे जब उन्होंने मंत्री कृष्णा तीरथ से बातचीत की थी और इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो गये.

Live TV

Advertisement
Advertisement