scorecardresearch
 

हत्या के आरोप से बच सकेगा तलवार दंपति?

आरुषि और हेमराज हत्‍याकांड में तलवार दंपति पर आरोप तय किए जाने को लेकर अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इस लिहाज से गुरुवार को होने वाली सुनवाई बेहद अहम है.

Advertisement
X
आरुषि
आरुषि

आरुषि और हेमराज हत्‍याकांड में तलवार दंपति पर आरोप तय किए जाने को लेकर अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इस लिहाज से गुरुवार को होने वाली सुनवाई बेहद अहम है.

Advertisement

आरुषि हत्याकांड में कोर्ट गुरुवार को तलवार दंपति पर अहम फैसला सुना सकता है. आरोपों पर बहस के बाद गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में सीबीआई ने नूपुर और राजेश तलवार पर ही आरुषि और हेमराज की हत्या के आरोप मढ़े हैं.

गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में तलवार दंपति पर आरोप तय करने पर बहस पूरी हो चुकी है. अब कोर्ट आरोप तय किए जाने पर फैसला सुनाने वाला है.

सीबीआई इस दलील पर अड़ी है कि आरुषि-हेमराज हत्याकांड के पीछे सिर्फ और सिर्फ तलवार दंपति है. इस बात पर अदालत में बचाव और सरकारी पक्ष में जबरदस्त बहस हुई.

सीबीआई के वकील ने अदालत में कहा कि गोल्फ स्टिक से तलवार दंपति ने हत्या की. इस पर तलवार दंपति के वकील ने कोर्ट से कहा कि गोल्फ स्टिक से हत्या नहीं हो सकती. दलीलों को सही ठहराने के लिए बचाव पक्ष गोल्फ स्टिक के साथ अदालत पहुंचा.

Advertisement

बहस के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि तलवार दंपति ने हेमराज को मारकर घर में ठिकाने लगाया. इस पर बचाव पक्ष ने कहा कि हेमराज के शरीर पर ठिकाने लगाने के निशान क्यों नहीं हैं.

अगली दलील थी कि तलवार दंपति ने पुलिस को गुमराह किया. इस पर बचाव पक्ष ने कहा कि तलवार दंपति ने सही जानकारी दी, कभी गुमराह नहीं किया. तमाम दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरुषि मर्डर में तलवार दंपति पर आरोप तय करने का फैसला सुरक्षित रख लिया.

Advertisement
Advertisement