आरुषि-हेमराज हत्याकांड में नूपुर तलवार की कोर्ट में पेशी के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत और हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए नूपुर तलवार को गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष अदालत में बतौर आरोपी पेश होने को कहा था.
इस फैसले के खिलाफ नूपुर ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर कहा कि सीबीआई ने उन्हें इस मामले में अभी तक आरोपी नहीं बनाया है. ऐसे में वो अदालत में क्यों पेश हों.
वहीं सीबीआई का कहना है कि कोर्ट नूपुर की याचिका खारिज कर दे क्योंकि वो अदालत के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल मामले को लटकाने की कोशिश कर रही हैं.
गौरतलब है कि नूपुर और राजेश तलवार की 14 वर्षीया पुत्री आरुषि की हत्या मई 2008 को उसके नोएडा स्थित आवास में हुई थी. इसके एक दिन बाद तलवार दम्पति के घरेलू नौकर हेमराज का शव छत से बरामद हुआ था.