कहां हैं डॉ. नूपुर तलवार? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त से कोई जवाब नहीं मिल पाया हैं. मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक नूपुर को फरार माना जा रहा है, लेकिन उनकी तलाश में सीबीआई अभी तक खाली हाथ है.
24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन नूपुर तलवार का कहीं कोई अता-पता नहीं है. यहां तक कि सीबीआई की टीम भी नूपुर तलवार को अबतक नहीं खोज पाई है. 11 अप्रैल की शाम सीबीआई की टीम पूरी तैयारी के साथ दक्षिण दिल्ली में हौजखास के उस आजाद अपार्टमेंट में पहुंची, जहां मृतक आरुषि तलवार की मां नूपुर तलवार रहती हैं, लेकिन करीब घंटे भर की खोजबीन के बाद भी नूपुर तलवार का कहीं कोई पता नहीं चला.
अब कई सवाल पैदा हो रहे हैं: कहां हैं नूपुर तलवार? सीबीआई से क्यों भाग रही हैं नूपुर तलवार? क्या दिल्ली से बाहर हैं नूपुर तलवार? क्या गिरफ्तारी से डर रही हैं नूपुर तलवार?
ये चंद ऐसे सवाल हैं जो नूपुर तलवार के अपने घर से गायब होने के बाद पैदा हो रहे हैं. सीबीआई की 5 लोगों की टीम जिसमे 2 महिला सदस्य भी थीं, नूपुर की तलाश में उनके हौजखास स्थित घर भी गई लेकिन खाली हाथ उन्हें लौटना पड़ा.
11 अप्रैल को गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोपहर में ही में नूपुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की सीबीआई की मांग पर मुहर लगा दी थी और उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि किसी भी वक्त नूपुर को गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन अभी तक नूपुर तलवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
आखिर क्यों गायब हैं नूपुर तलवार और अचानक कहां चली गई हैं नूपुर तलवार, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक 11 अप्रैल की दोपहर तक वो अपनी नौकरानी के साथ हौजखास के आजाद अपार्टमेंट में ही मौजूद थीं.
आरुषि केस की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी. तो क्या 18 अप्रैल तक नूपुर तलवार ऐसे में ये सवाल उठता है कि गिरफ्तारी से दूर भाग रही नूपुर तलवार का अगला कदम क्या हो सकता है.