scorecardresearch
 

आरूषि केस: 16 मई को अगली सुनवाई, CBI से सीडी देने को कहा

एक विशेष अदालत ने आज सीबीआई से कहा कि वह तलवार दंपति की पुत्री आरूषि और नौकर हेमराज के दोहरे हत्याकांड में जांच से जुड़ी सीडी बचाव पक्ष के वकील को दे. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 मई निर्धारित की.

Advertisement
X

एक विशेष अदालत ने आज सीबीआई से कहा कि वह तलवार दंपति की पुत्री आरूषि और नौकर हेमराज के दोहरे हत्याकांड में जांच से जुड़ी सीडी बचाव पक्ष के वकील को दे.

Advertisement

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 मई निर्धारित की. ऐसा माना जा रहा है कि 16 मई की सुनवाई के दौरान अदालत मामले में आरोप निर्धारित करने के बारे में दोनो पक्षों की दलीलें सुनेगी.

2008 में 16-17 मई की दरम्यानी रात को नुपूर और राजेश तलवार के नोएडा स्थित आवास पर उनकी इकलौती संतान आरूषि की हत्या कर दी गई थी और अगले दिन घरेलू नौकर हेमराज का शव भी घर की छत से बरामद किया गया था.

सीबीआई के वकील आर के सैनी ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील को आज मामले के प्रथम जांच अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के दाताराम नौनेरिया द्वारा तैयार रिपोर्ट सौंप दी गई. सैनी ने कहा कि अदालत ने एजेंसी को निर्देश दिया कि वह आरोपियों को मामले की जांच से जुड़ी कुछ सीडी भी सौंप दे.

Advertisement

सुनवाई के समय नुपूर दंपति अदालत में मौजूद थे. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने 11 मई को तलवार दंपति की इस याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज मुहैया नहीं कराए गए हैं.

सीबीआई ने तब अदालत को बताया था कि एजेंसी ने तमाम संबद्ध दस्तावेज मुहैया कराए हैं और सिर्फ उन्हीं को रोक लिया है, जिनका इस दंपति के अभियोजन से कुछ लेना देना नहीं है.

न्यायाधीश ने इससे पूर्व सीबीआई से मौखिक रूप से कहा था कि वह ‘न्याय के हित में’ तमाम दस्तावेज तलवार दंपति के हवाले करे.

 

Advertisement
Advertisement