scorecardresearch
 

आरूषि हत्याकांड: नूपुर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

चर्चित आरूषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी डा नूपुर तलवार ने अब जमानत के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है.

Advertisement
X
नूपुर तलवार
नूपुर तलवार

Advertisement

चर्चित आरूषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी डा नूपुर तलवार ने अब जमानत के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है.

डा नूपुर तलवार ने जमानत याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 31 मई के आदेश को चुनौती दी है. नूपुर तलवार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 30 अप्रैल को गाजियाबाद की अदालत में समर्पण किया था. इसके बाद से वह जेल में हैं. इससे पहले, गाजियाबाद की अदालत ने दो मई को नूपुर तलवार की जमानत अर्जी अस्वीकार कर दी थी.

14 वर्षीय आरूषि 16-17 मई, 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपति के घर में मृत पायी गयी थी. इसके अगले दिन 17 मई को घरेलू नौकर हेमराज की लाश मकान की छत पर मिली थी.

इस मामले में गाजियाबाद की अदालत ने पहली नजर में साक्ष्यों को पर्याप्त मानते हुए डा नूपुर तलवार और उनके पति डा राजेश तलवार के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोपों में अभियोग निर्धारित करने का आदेश दिया था.

Advertisement

उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले भी डा नूपुर तलवार को इस मामले में किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया था. न्यायालय ने इस हत्याकांड में डा नूपुर तलवार और डा राजेश तलवार को समन जारी करने के अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली पुनरीक्षण याचिका भी खारिज कर दी थी.

Advertisement
Advertisement