फिल्म निर्माता महेश भट्ट का कहना है कि फिल्म 'आशिकी-2' की शूटिंग अलगे महीने से शुरू हो जाएगी और उनका लक्ष्य इसे वैलेंटाइन डे पर रिलीज करने का है. भट्ट ने बताया, 'हम इसे वैलेंटाइन डे पर रिलीज करना चाहते हैं, क्योंकि यह एक प्रेम कहानी है.'
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही 'आशिकी-2' में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, 'हम जल्दी में नहीं हैं. जब हमें लगेगा की फिल्म तैयार है और जब हम अपनी बनाई चीज से संतुष्ट होंगे, तभी प्रदर्शन की तारीख निर्धारित करेंगे.'
फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने की सारी योजना फिल्म की शूटिंग कैसे होती है, और उस समय के दौरान दूसरी रिलीज होने वाली फिल्मों पर टिकी हुई है. 'आशिकी-2' वर्ष 1990 में आई रोमांटिक-संगीतमय फिल्म 'आशिकी' का अगला संस्करण है.
'आशिकी' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और दो नए चेहरे राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने उसमें मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बड़ी सफल हुई थी.