scorecardresearch
 

सुकमा कलेक्टर हुए नक्सली चंगुल से आजाद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अगवा कलेक्‍टर एलेक्‍स पॉल मेनन को मध्‍यस्‍थों के हवाले कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है. रिहा होने के बाद मेनन ने मीडिया से भी बात की. नक्सलियों ने 21 अप्रैल को मेनन का अपहरण किया गया था.

Advertisement
X
एलेक्स पॉल मेनन
एलेक्स पॉल मेनन

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अगवा कलेक्‍टर एलेक्‍स पॉल मेनन को मध्‍यस्‍थों के हवाले कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है. रिहा होने के बाद मेनन ने मीडिया से भी बात की. नक्सलियों ने 21 अप्रैल को मेनन का अपहरण किया गया था.

Advertisement

नक्सलियों ने बुधवार को कहा था कि वे अपहृत जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन को गुरुवार को छोड़ देंगे.

नक्सलियों ने मीडिया में भेजे संदेश में कहा था कि तारमेटला में गुरुवार को एक सभा में मेनन को मध्यस्थों जी. हरगोपाल एवं बीडी शर्मा को सौंप दिया जाएगा. नक्सलियों ने तारमेटला में ही 2010 में सीआरपीएफ के 76 जवानों को मार दिया था.

नक्सलियों एवं राज्य सरकार के मध्यस्थों ने बुधवार को दो पेज के समझौते पर हस्ताक्षर किया है. सूत्रों की माने तो नक्सलियों ने मेनन को कुमडतुंग गांव में रखा था.

उधर, छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद नक्सलियों के मामलों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति की अध्यक्षता मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच करेंगी. इस समिति में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुमार, गृह सचिव एन.के. असवाल और पुलिस महानिदेशक अनिल एम. नवाने सदस्य के तौर पर शामिल होंगे.

Advertisement

जिलाधिकारी की पत्नी आशा ने कहा, 'मैं सर (मेनन) से मिलने का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं.' मेनन के अपहरण के बाद से आशा की तबियत खराब चल रही है.

Advertisement
Advertisement