कपिल देव के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई है. धोनी को मंगलवार को इस मानद उपाधि से नवाजा गया. धोनी के साथ ही निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को यह सम्मान दिया गया है. सचिन तेंदुलकर को वायुसेना ग्रुप कैप्टन की उपाधि दे चुका है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मंगलवार को आर्मी में मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. रक्षा मंत्रालय ने इन खिलाड़ियों के योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया था.
मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद धोनी ने कहा कि मैं बचपन से आर्मी को लेकर उत्साहित रहता था, अब मेरा वो सपना पूरा हो गया है. धोनी और बिंद्रा के साथ-साथ कॉम्बेट स्पेशलिस्ट दीपक अन्नाजी राव को भी मेजर की मानद उपाधि दी गई है. धोनी और बिंद्रा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन को वायु सेना ने मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि से नवाजा था. भारत को पहला विश्वकप जिताने वाले कपिल देव को भी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि मिली हुई है.