जयपुर में फिल्म 'बोल बच्चन' की शूटिंग के दौरान अभिनेता अभिषेक बच्चन घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार शूटिंग के दौरान अभिषेक रिक्शे पर से गिर गए जिसकी वजह से उन्हें पीठ में चोट लगी है.
हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि चोट गंभीर नहीं है इसलिए अभिषेक को अस्पताल नहीं ले जाया गया है. डॉक्टरों की एक टीम ने होटल में ही अभिषेक की जांच की. अभिषेक ने भी कहा है कि वो फिलहाल ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
अभिषेक को चोट लगने के बाद रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. अभिषेक फिल्म के सह कलाकारों अजय देवगन, असिन और जेनेलिया डीसूजा के साथ शूटिंग कर रहे थे.