26/11 के कनेक्शन में गिरफ्तार अबू जिंदाल हर दिन नए-नए खुलासे कर रहा है. जिंदाल ने नया खुलासा किया है कि अमेरिकी शिकंजे में कैद डेविड कोलमेन हेडली से वह मिल चुका है.
NIA सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अबू जिंदाल ने माना है कि वह हेडली से मिला था और उसकी मुलाकात लखवी ने पाकिस्तान के टेरर कैंप में करवाई थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब जिंदाल को हेडली की तस्वीर दिखाई गई, तो उसने वह तस्वीर पहचान ली. इसके बाद अबू जिंदाल ने उससे मुलाकात का सारा वाकया बताया.
इस बीच, सरकार ने यह तय किया है कि भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तर की वार्ता में पाकिस्तान को जिंदाल के पासपार्ट के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी.