scorecardresearch
 

बड़ी साजिश रच रहा था अबु जिंदाल

अबु जिंदाल की गिरफ्तारी के साथ ही पर्दाफाश हुआ हिंदुस्तान के खिलाफ रची जा रही एक बड़ी साजिश का. एक ऐसी साजिश का जिसमें हिंदुस्तान के दो अहम ठिकानों को गहरा जख्म देने की तैयारी थी.

Advertisement
X

अबु जिंदाल की गिरफ्तारी के साथ ही पर्दाफाश हुआ हिंदुस्तान के खिलाफ रची जा रही एक बड़ी साजिश का. एक ऐसी साजिश का जिसमें हिंदुस्तान के दो अहम ठिकानों को गहरा जख्म देने की तैयारी थी.

Advertisement

जिंदाल ने पूछताछ में बताया है कि लश्कर फिर से मुंबई और दिल्ली में एक बड़े हमले की तैयारी में था. हमले के लिए दोनो शहरों के कुछ अहम ठिकानों को चुना जाना था. इसी हमले की तैयारी में जिंदाल को सउदी अरब भेजा गया था. वहां वो भारत और पाकिस्तान के नौजवानों को गुमराह कर हमले के लिए तैयार कर रहा था. लेकिन इससे पहले की जिंदाल अपनी साजिश में कामयाब हो पाता वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

गिरफ्तारी के बाद अबु जिंदाल ने माना है कि हिंदुस्तान से भागने के बाद वो लगातार इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैय्यबा के बीच पुल की तरह काम कर रहा था. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि जिंदाल की वजह से ही इंडियन मुजाहिदीन ने लश्कर के साथ मिलकर हिंदुस्तान में एक के बाद एक कई हमले किए. जर्मन बेकरी ब्लास्ट, मुंबई हमला और दिल्ली के जामा मस्जिद के पास विदेशी सैलानियों पर फ़ायरिंग में जिंदाल ने ही दोनों संगठनों के बीच तालमेल बिठाने का काम किया था.

Advertisement

अब तक की पूछताछ में जिंदाल ने बताया है कि उसी ने पाकिस्तान के रहने वाले आदिल उर्फ़ अफ़ज़ल को आईएम के इंडिया चीफ़ शाहरुख उर्फ़ अहमद सिद्दी बप्पा से मिलवाया था. इन्हीं लोगों ने कॉमनवेल्थ गेम्स से ऐन पहले जामा मस्जिद के पास विदेशी सैलानियों पर गोलियां चलावाईं थी.

Advertisement
Advertisement