मुम्बई की एक अदालत ने शनिवार को, यहां 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के मास्टर माइंड अबू जुंदाल को 31 जुलाई तक मुम्बई पुलिस की हिरासत में दे दिया.
मुम्बई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक नई दिल्ली की एक अदालत द्वारा हमलों के इस आरोपी को मुम्बई के आतंकवाद निरोधी दस्ते ( एटीएस) की हिरासत में सौंपे जाने के एक दिन बाद उसे शनिवार तड़के मुम्बई लाया गया. तगड़ी सुरक्षा के बीच उसे हवाई अड्डे से किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया और उसे दक्षिण मुम्बई के एक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
जुंदाल को चार आतंकवादी हमलों के सम्बंध में मुम्बई पुलिस की हिरासत में दिया गया है. इनमें 26/11 के हमले, 2010 में पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट, नासिक स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पर हमला और 2006 का औरंगाबाद हथियार मामला शामिल है.