scorecardresearch
 

मनोज तिवारी बनायेंगे सचिन और धोनी का मंदिर

भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक और अभिनेता मनोज तिवारी अपने पैतृक गांव कैमूर जिले के अतरवलिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक विशाल मंदिर बनवायेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक और अभिनेता मनोज तिवारी अपने पैतृक गांव कैमूर जिले के अतरवलिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक विशाल मंदिर बनवायेंगे.

तिवारी ने बताया कि मोहनिया के अतरवलिया में वह तेंदुलकर और धोनी के नाम पर तीन करोड़ रुपये की लागत से एक मंदिर और उससे सटे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करायेंगे.

अतरवलिया पहुंचे अभिनेता ने बताया कि स्टेडियम में 2011 का विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का तैल चित्र भी लगेगा. यह अपने आप में अनूठा होगा.

सिने अभिनेता मंदिर का निर्माण कार्य कब शुरू होगा इस सवाल को टाल गये. हालांकि उन्होंने कहा कि मंदिर, स्टेडियम और समीप में एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों महान क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल के दिलकश अंदाज से करोड़ों लोगों को झूमने को मजबूर कर देते हैं. इस प्रकार की खुशी भगवान ही दे सकता है. दोनों क्रिकेटर उनके लिए भगवान की तरह हैं इसलिए वह मंदिर का निर्माण कर रहे हैं.

क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान खोलने की बात कहते हुए तिवारी ने कहा कि यहां बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कैरियर बनाने में मदद दिया जाएगा. इन सभी का खर्च उनके द्वारा स्थापित एक ट्रस्ट उठायेगा.

लोकप्रिय अभिनेता ने कहा कि वह अपने मां पिता की याद में ललिता चंद्र ट्रस्ट की स्थापना करने जा रहे हैं. मंदिर, स्टेडियम और अस्पताल का नक्शा तैयार हो गया है.

Advertisement
Advertisement