रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने शनिवार को जोर देकर कहा है कि विवादास्पद आदर्श सोसाइटी की जमीन पर मालिकाना हक रक्षा मंत्रालय का है. इस जमीन पर महाराष्ट्र सरकार के दावे को खारिज करते हुए एंटनी ने कहा कि यह जमीन रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'उस जमीन पर हमारा कब्जा है, और हमने यह बात जांच आयोग को बता दी है.' साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस मामले की जांच करने का पूरा अधिकार है.
पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच कर रही सीबीआई के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देते हुए बम्बई उच्च न्यायालय में दलील दी थी कि न तो महाराष्ट्र सरकार ने और न ही अदालत ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है.