मुबई के मंत्रालय बिल्डिंग में लगी भीषण आग में महाराष्ट्र सरकार को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले चौथी मंजिल पर लगी जहां शहरी विकास मंत्रालय का ऑफिस है. जिसके बाद आग धीरे-धीरे पांचवें और छठे मंजिल तक पहुंच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चौथे मंजिल पर शहरी विकास मंत्रालय का दफ्तर है और इस दुर्घटना में वहां मौजूद दस्तावेजों के बचे रहने की संभावना नहीं है. जितने बड़े पैमाने पर आग लगी है, उसमें आदर्श घोटाले और अन्य घोटालों से संबंधित दस्तावेजों के जलकर खाक हो जाने की संभावना है.
हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि आदर्श घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय भवन मंत्रालय की चौथी मंजिल में गुरुवार को भारी आग लग गई. चौथी मंजिल के लगभग हर कोने से आग की भारी लपटें बाहर आती देखी गईं. धीरे-धीरे आग की लपट पांचवें और छठे मंजिल तक पहुंच गई.
इस दुर्घटना में 7 लोगों के घायल होने की सूचना आई है.