scorecardresearch
 

फिर एक रथयात्रा पर निकलेंगे आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर रथयात्रा पर निकलेंगे. उनकी इस रथयात्रा का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार होगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अपनी वैधता खो चुकी है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर रथयात्रा पर निकलेंगे. उनकी इस रथयात्रा का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार होगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अपनी वैधता खो चुकी है.

Advertisement

83 वर्ष के हो चले आडवाणी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह चौंकाने वाली घोषणा की. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने एक यात्रा निकालने का फैसला किया है. यात्रा का नाम क्या होगा और कहां से निकलेगी, इन सब के बारे में पार्टी विचार करेगी. इस यात्रा का फोकस सुशासन और स्वच्छ राजनीति रहेगा.'

आडवाणी ने इससे वोट के लिए नोट मामले में गिरफ्तार पार्टी के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा को जमकर बचाव किया. उन्होंने कहा, 'इन दोनों नेताओं ने भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने का काम किया है. ऐसा करके उन्होंने देश की सेवा की है. यह सरकार उन्हें अपराधी मानती है तो उनसे भी बड़ा अपराधी मैं हूं क्योंकि मैंने ही उन्हें ऐसा करने की इजाजत दी थी.'

उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा, 'यदि वोट के बदले नोट मामले में दोनों पूर्व सांसद दोषी हैं तो फिर उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए. विपक्ष का नेता होने के नाते मुझे पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी. सांसदों की खरीद फरोख्त का खुलासा करने की इजाजत मैंने ही उन्हें दी थी. उस समय यदि लोकसभा अध्यक्ष को यह बात बताई गई होती तो वह यकीन नहीं करती इसलिए हमने संसद में ही इसका खुलासा करने की योजना बनाई थी.'

Advertisement
Advertisement