भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की इस बात के लिए आलोचना की कि एक आलेख में मनमोहन सिंह की आलोचना करने वाले विदेशी पत्रकार को 'परेशान करने की कोशिश' की जा रही है. भाजपा नेता के निशाने पर मुख्यरूप से प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी हैं, जो इसके पहले एक प्रमुख टेलीविजन चैनल से जुड़े रहे हैं.
आडवाणी ने सोमवार को अपने ब्लॉग में लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में 'मूर्खता' बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा है कि पीएमओ और वाशिंगटन पोस्ट के संवाददाता साइमन डेनयर के बीच का मामला, प्रधानमंत्री की सेवा के लिए नियुक्त किए गए एक व्यक्ति के अपकार का एक उच्च बिंदु है.
आलेख में की गई आलोचना की प्रतिक्रिया में पीएमओ की कोशिशों को प्याले में तूफान खड़ा करना बताने वालों की कड़ी में खुद को शामिल करते हुए आडवाणी ने कहा है कि यदि वाशिंगटन पोस्ट का मामला वाकई में भारतीय संवाददाताओं को सख्त संदेश देने की कोशिश है, तो समझिए कि इसका उलटा असर हुआ है