फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाइर्’ जैसी फिल्मों में संजय दत्त के साथ हिट जोड़ी बना चुके अरशद वारसी अब सन्नी देओल के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं. सन्नी और अरशद मिलकर ‘भय्याजी सुरपहिट’ में काम करेंगे.
नीरज पाठक द्वारा निर्देशित होने वाली यह फिल्म ‘एक्शन कॉमेडी’ है और अफवाहें हैं कि इसकी पटकथा राजकुमार हिरानी की फिल्मों जैसी ही होगी. हालांकि निर्देशक पाठक ने इन अफवाहों को नकार दिया है.
उन्होंने बताया कि सन्नी के साथ पर्दे पर जोड़ी बनाने का आइडिया अरशद का ही था. ‘भय्याजी सुपरहिट’ मुन्नाभाई श्रंखला पर आधारित नहीं है. हालांकि इसमें कुछ ऐसे लम्हे हैं जिनमें दोनों अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री नजर आयेगी.
अरशद इस फिल्म में एक फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं.
दो साल पहले ‘राइट या रॉंग’ से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाले नीरज पाठक का कहना है कि हर फिल्म में कहानी के हिसाब से सही अभिनेताओं का चुनाव जरूरी होता है.
अगले साल की शुरुआत में पर्दे पर आ रही इस फिल्म में अमीषा पटेल और तुषार कपूर भी काम कर रहे हैं.